MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस ने जिले के टॉप 20 अपराधियो में शामिल शातिर बदमाश शशांक उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया है। लूट, हत्या एवं रंगदारी के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जॉनसन की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने कृष्णा टोला वार्ड नम्बर दो के रहने वाले जॉनसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पांच लाख की रंगदारी के लिए अनिल राय के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस जॉनसन को तलाश कर रही थी।
पूछताछ में जॉनसन ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है। रंगदारी के पैसे नहीं देने पर जॉनसन ने बीते 10 अगस्त की रात अनिल राय के घर पर अपने तीन साथियो के साथ धावा बोल दिया था और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था।
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि जॉनसन एक शातिर अपराधी है और जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल है। इसके खिलाफ ब्रह्मपुरा थाना में लूट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्त मे आए बदमाश से पूछताछ कर रही है।