Bihar Crime News: पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में महिला जवान समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल

Bihar Crime News: पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में महिला जवान समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल

MADHUBANI: मधुबनी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है। झड़प में महिला पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन पुलिस जवान घायल हुए हैं। डबल्यूपीयू भवन निर्माण को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद पथराव हुआ, जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। घटना मदना पंचायत के धोकरा टोल की है।


दरअसल, प्रखंड के मदना पंचायत में बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला इतना बिगड़ गया कि लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में महिला पुलिसकर्मी सहित दर्जनों पुलिस जवान चोटिल हो गए हैं। मदना पंचायत के धोकरा टोल में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट को लेकर डबल्यूपीयू भवन निर्माण होना था।


जिसको लेकर अंचल अधिकारी द्वारा धोकरा टोल में भवन निर्माण को लेकर एनओसी भी दिया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा उस जगह पर डब्ल्यूपीयू भवन निर्माण किया जा रहा था। कुछ दिन पहले भी ग्रामीणों ने इसका विरोध कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इसको लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज भी किया गया था। उसके बाद से लगातार प्रशासन द्वारा वहां जाकर ग्रामीणों को समझाया बुझाया जा रहा था लेकिन ग्रामीण किसी भी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। उसके बाद प्रशासन बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंची।


प्रशासन ने घंटों ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। खुद बीडीओ और सीओ सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से इस बारे में बात करने में जुटे थे। अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को तकरीबन 3 घंटे तक समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें महिला पुलिस सहित दर्जनों पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। चोटिल पुलिसकर्मियों का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव