Bihar Crime News: त्योहारों के आते ही एक्टिव हुआ नशाखुरानी गिरोह, पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को दबोचा; लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

Bihar Crime News: त्योहारों के आते ही एक्टिव हुआ नशाखुरानी गिरोह, पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को दबोचा; लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

HAJIPUR: त्योहारों का मौसम आते ही नखाखुरानी गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। गैंग के सदस्य दूसरे प्रदेशों से कमाकर घर लौट रहे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वैशाली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए नशाखुरानी गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो दूसरे प्रदेशों से अपने घर आने लोगों से नशा सूंघाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।


सराय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सठीओता गांव में नशाखुरानी गिरोह के सदस्य इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस ने छापेमारी सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने नशे की दवा को बरामद किया गया है।


वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सराय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नशा खुरानी गिरोह के सरगना बसंत पासवान एवं उसके गिरोह के इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर सराय थानाध्यक्ष द्वारा बसंत पासवान के घर पर छापेमारी की गई। बसंत पासवान समेत गिरोह के साथ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


एसपी ने कहा कि बसंत पासवान ने बताया है कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर यात्रियों को टेंपो स्टैंड क्या अन्य किसी वाहन में बैठकर मौका पाकर नशा का दवा खाने पीने के समान में मिलाकर दे देते थे एवं बेहोश होने पर सारा सामान लूट लेते थे। बीते 23 तारीख को हाजीपुर जंक्शन से जंदाहा जाने वाले एक यात्री को नशा खिलाकर बेहोश कर महुआ रोड स्थित बनारसी चौक पर लूटकर उतार दिया था। पूर्व में भी गांधी सेतु से कुम्हार जाने के क्रम में यात्रियों का सामान लूट लिया था।