Bihar Crime News: मुंगेर में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कहा..किसी को बख्शा नहीं जाएगा

Bihar Crime News: मुंगेर में अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने कहा..किसी को बख्शा नहीं जाएगा

MUNGER: मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के बरमन्नी के जंगलों में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। एएलटीएफ की टीम और धरहरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और आधा दर्जन शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया।


इस दौरान 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया और 25 लीटर देसी महुआ से बने शराब को बरामद किया। इस दौरान पुलिस को देख धंधेबाज फरार हो गये। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। धरहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के अवैध धंधे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध शराब निर्माण, भंडारण और तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई जारी है। 


पुलिस की इस कार्रवाई से शराब के अवैध धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की डर से शराब तस्कर अंडर ग्राउंड हो गये हैं। वही पुलिस अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस का दावा है कि फरार धंधेबाजों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। शराब के धंधेबाजों में पुलिस के प्रति खौफ पैदा करने के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है। पुलिस का कहना है कि शराब के अवैध धंधे में चाहे कोई भी संलिप्त क्यों ना हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।