Bihar Crime News: महादलित परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, शराबियों ने माचिस नहीं देने पर झोपड़ी में लगाई आग

Bihar Crime News: महादलित परिवार पर टूटा दबंगों का कहर, शराबियों ने माचिस नहीं देने पर झोपड़ी में लगाई आग

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक महादलित परिवार पर दबंगों का कहर टूटा है। सिगरेट जलाने के लिए माचिस नहीं देने पर जुआ खेल रहे शाराबियों ने महादलित की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा गांव की है।


बताया जा रहा है कि दिवाली की रात मंगल मांझी की झोपड़ी के पास कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। इस दौरान जुआ के साथ साथ शराब का भी दौर चल रहा था। इसी बीच जुआ खेल रहे लोगों ने सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस की मांग की, जिसपर मंगल मांझी ने माचिस देने से इनकार कर दिया।


इस बात से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट की और उनकी झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। एक झोपड़ी में आग लगने के बाद आसपास की कई झोपड़ियां उसकी चपेट में आ गए। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हालांकि तबतक झोपड़ी के साथ साथ उसके भीतर रखे सामान जलकर राख हो गए।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पीड़ित के बयान पर चार लोगों के खिलाफ करायपरसुराय थाने में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।