Bihar Crime News: हैवान बाप की करतूत, पत्नी के सामने ही सगी बेटी के साथ करता था गंदा काम, दो साल बाद दिखायी पीड़िता ने हिम्मत

Bihar Crime News: हैवान बाप की करतूत, पत्नी के सामने ही सगी बेटी के साथ करता था गंदा काम, दो साल बाद दिखायी पीड़िता ने हिम्मत

SARAN: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना बिहार के सारण जिले से सामने आई है। जहां एक हैवान बाप ने अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार बनाया। पत्नी के सामने ही दो साल तक बेटी के साथ गंदा काम करता रहा और यह सब बेटी चुपचाप सहती रही। 


इतना ही नहीं हैवान पिता पत्नी और बेटी को मुंह नहीं खोलने की धमकी देता था। कहता था कि किसी ने भी मुंह खोला तो जान से मार देंगे। इस धमकी से डरी बेटी किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी, लेकिन पिता के गंदी करतूतों से तंग आकर आखिरकार उसने एक दिन बड़ा कदम उठा ही लिया। 


हिम्मत जुटाते के बाद बेटी थाने पहुंच गयी और पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया। पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाकर फूट-फूटकर रोने लगी। उसकी बातें सुनकर महिला पदाधिकारियों के रोंगते खड़े हो गये। मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।