GAYA: औरंगाबाद के कदमा गांव से ताल्लुक रखने वाले 58 वर्षीय महावीर शर्मा की आज सुबह उनके ही पड़ोसी चंदन ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गंगा महल मोहल्ले में सुबह उस वक्त हुई जब महावीर शर्मा अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे।
पड़ोसियों का कहना है कि चंदन, जो बीते दो दिनों से नशे में धुत होकर लोगों को पिस्टल दिखाकर धमका रहा था, उसने ही महावीर शर्मा को गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पूरे मामले पर कोतवाली इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या कि वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी चंदन की उम्र 40-45 साल के बीच बताई जा रही है और घटना के बाद से वह फरार है।
पड़ोसियों का मानना है कि चंदन ने महावीर शर्मा को पहले भी धमकाय होगा और आज सुबह के विवाद के बाद उसे गोली मार दी। बता दें कि आरोपी चंदन सुबह साढ़े पांच बजे से ही लोगों को पिस्टल दिखा रहा था लेकिन किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
रिपोर्ट- नितम राज