MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में शातिर चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इन सभी पांच घरों के लोग छठ पूजा में अपने गांव गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया हालांकि पूरी वारदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल, सदर थाना क्षेत्र स्थित आशियाना प्लाजा के पांच फ्लैट के लोग छठ पूजा करने के लिए अपने गांव गए थे। सौरभ ठाकुर अपने परिवार समेत अपने पैतृक गांव समस्तीपुर के रामपुर गए हुए थे। इसी तरह अन्य लोग भी अपने गांव छठ पूजा करने के लिए गए थे। इस बात की भनक लगते ही चोरों ने पांचों घरों में बारी बारी से चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
रात के अंधेरे में शातिर चोर घर में घुसे और कीमती सामनों के साथ साथ घर में रखे गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया। छठ पर्व संपन्न होने के बाद जब पांचों गृहस्वामी वापस अपने फ्लैट में पहुंचे तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ पाया और घर से कीमती सामान गायब थे। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो चोर घर का ताला तोड़ते देखे गए।
पीड़ितों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। सदर थाना पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड और केयर टेकर के खिलाफ अलग अलग केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।