Bihar Crime News: कस्टमर बनकर दुकान से 8 लाख की लूट, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली; CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar Crime News: कस्टमर बनकर दुकान से 8 लाख की लूट, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली; CCTV में कैद हुई वारदात

MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


बताया जा रहा है कि घटना कांटी इलाके के सदादपुर में दिवाली को लेकर दुकान देर तक खुली थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश डिजीटल दुकान में पहुंचे और पिस्टल दिखाकर दुकान में रखे 8 लाख रुपए लूट लिए। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जो दुकानदार के पैर में जाकर लग गई।


वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्यासागर और कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुकान में लगे CCTV कैमरे को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।