Bihar Crime News: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, आर्मी जवान ने नाबालिग को मारी गोली

Bihar Crime News: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, आर्मी जवान ने नाबालिग को मारी गोली

MUNGER: मुंगेर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग लड़के को गोली लगी है। दोनों पक्षों के बीच 10 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, सफिया सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बांक टोला फर्दा के बहियार में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। सेना के जवान विकास कुमार द्वारा चलाई गई गोली से 12 वर्षीय अंकित कुमार घायल हो गया। अंकित कुमार के बाएं कंधे में गोली लगी है। मारपीट की घटना में अंकित के पिता मनोज यादव, चाचा सुनील यादव, भाई नीतीश कुमार, मां ललिता देवी सहित अन्य लोग घायल हो गए हैं।


सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गोली लगने से घाल अंकित को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि दबंग आर्मी जवान विकास यादव तथा उसके परिवार के लोग उनके खेत पर जबरन जोत कर रहे थे। सूचना मिलने पर जब वह लोग अपना खेत पर देखने गए तो दबंगों ने लाठी डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिया।


इस दौरान आर्मी जवान विकास यादव ने गोली चला दी, जो अंकित के सीने में जा लगी। सफिया सराय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार अदालत यादव और जयकिशोर यादव के बीच विगत पांच वर्षों से दस बीघा जमीन का विवाद चला आ रहा है।