Bihar Crime News: बेतिया में अपराधियों ने तांडव जारी, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime News: बेतिया में अपराधियों ने तांडव जारी, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।  


घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव के समीप नहर के पास की है। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के पहचान करने मे जुटी हुई है। लेकिन घटनास्थल से जो बाइक पुलिस ने बरामद किया है वह बाइक की नंबर मोतिहारी की बताई जा रही है। 


घटनास्थल से पुलिस ने मृतक के बाइक को बरामद की है। वही घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद एक और अन्य बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है। यह कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक को बाइक रोककर गोली मारी और फिर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गये। पुलिस मोतिहारी नंबर बाइक होने के कारण यह भी कयास लगा रही है कि मृतक मोतिहारी का ही रहने वाला होगा। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हर एक बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, घटना की वजह तलाश रही है। इधर बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा युवक को गोली मार दी गई है। जिससे उसकी मौत हो गई है।पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। बहुत ही जल्द मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा। किसी भी सूरत में अपराधी बख्से नहीं जाएंगे।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट