Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना; बैक टू बैक मारी तीन गोली

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना; बैक टू बैक मारी तीन गोली

ARA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को बीच बाजार में गोली मार दी। इस गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित मुक्तिधाम बैरियर के पास की है।


अपराधियों की गोली से घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सींगही निवासी अब्दुल रहीम का बेटे शाहिद आलम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पप्पू को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 


स्थानीय लोगों के द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात के पीछे का मकसद क्या था। मौके पर पहुंचे आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। 


स्थानीय लोग दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को लेकर भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरह दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाश लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं।