BUXAR: दिवाली के नजदीक आते ही जिला प्रशासन ने अवैध पटाखा के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। बक्सर में जिला प्रशाशन की टीम और पुलिस ने अवैध पटाखा के भंडारण के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए तीन मंजिला मकान से 100 टन से अधिक पटाखा बरामद किया है।
गुरुवार को एडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने बक्सर में अवैध पटाखा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रिहायशी इलाके में तीन मंजिला मकान में छीपाकर रखे गए 100 टन से अधिक पटाखा को पुलिस ने जब्त किया। तीन मंजिला मकान के हर कोने ने पटाखा भरकर रखा गया था। किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
शहर के बीच पटाखे के भंडारण की खबर से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। जितने लोग उतनी तरह की बातें कही जा रही हैं। पटाखों के यूपी के बलिया और गाजीपुर के अलावा आरा और रोहतास में सप्लाई करने की तैयारी थी लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने अवैध धंधेबाजों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।