Bihar Crime News: आंगनबाड़ी सहायिका के बेटे की हत्या, मेला से लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

Bihar Crime News: आंगनबाड़ी सहायिका के बेटे की हत्या, मेला से लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

KHAGARIA: बिहार के खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने मेला देखकर घर लौट रहे 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव में सोमवार की रात की है।


मृतक की पहचान कैंजरी गांव निवासी दीप नारायण राम की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका नीलम देवी के 19 वर्षीय बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू अपने चार दोस्तों के साथ सोमवार की रात तिलाठी गांव में आयोजित कार्तिक मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने की बात कह कर घर से निकला था। 


मेला देखकर लौटने के दौरान बीच रास्ते में घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। छोटू के दोस्तों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।