बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम शराब पीते पकड़े गए, गेस्ट हाउस में छलका रहे थे जाम

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम शराब पीते पकड़े गए, गेस्ट हाउस में छलका रहे थे जाम

PATNA : पटना पुलिस ने बीती रात शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल मैनेजर को पटना पुलिस ने गुरुवार की रात शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. एसोसिएशन के नीरज सिंह उर्फ़ नीरज राठौर गेस्ट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस को इसकी जानकारी मिली और उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


पटना पुलिस की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का गेस्ट हाउस पाटलिपुत्र के अल्पना मार्केट स्थित मानव एनक्लेव में है. फ्लैट नंबर 404 में गेस्ट हाउस के अंदर एसोसिएशन के जीएम नीरज सिंह और उनके अन्य साथी शराब पी रहे थे. पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक नीरज सिंह अक्सर वहां शराब पीते थे. उनके साथ कई साथी भी मौजूद होते थे. पुलिस को गुरुवार की रात से इसकी सूचना मिली और तत्काल कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर शराब पीते एसोसिएशन के जनरल मैनेजर और बाकी लोगों को हिरासत में ले लिया गया. 


पटना पुलिस ने शराब के मामले में जो बड़ी कार्रवाई की है. उसमें एसोसिएशन के जीएम के साथ-साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी को पाटलिपुत्र थाना लाया गया और वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जीएम नीरज सिंह को छोड़कर बाकी लोगों में नशे की पुष्टि नहीं हो पाई. पुलिस ने बाकी लोगों को छोड़ दिया और केवल नीरज सिंह की गिरफ्तारी हुई है.