GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर मोक्ष नगरी गया से सामने आ रही है, जहां कोर्ट कैंपस में दिनदहड़े गोलीबारी की घटना हुई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस के एक जवान को गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक, शेरघाटी स्थित कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई है। गोलीबारी की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम हत्या के आरोपी को लेकर शेरघाटी कोर्ट पहुंची थी, जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में पुलिस टीम में शामिल एक जवान को गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले दो अपराधियों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।