Patna News: पटना में 2 दिन नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, चालकों ने इस वजह से किया हड़ताल का ऐलान Bihar News: मोहर्रम जुलूस में कट्टा लहराकर हीरो बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी Bihar News: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे 2 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की शिफारिश से हुआ नियुक्ति का रास्ता साफ Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को चाकू से गोदा, पत्नी और बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट Bihar News: बिहार के लाल ने ढहा दिया अंग्रेजों का किला, गाँव में जश्न का माहौल Bihar News: हाजीपुर में तजिया जुलूस के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी, कई घायल Bihar Weather: राज्य में मानसून पड़ा सुस्त, अब बढ़ती गर्मी के लिए कस लें कमर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिजली उपकरणों की गुणवत्ता पर उठे सवाल, बिहार सरकार ने सभी परियोजनाओं की जांच के दिए आदेश Bihar STF: इजरायल की तरह दुश्मनों का खात्मा करेगी बिहार STF, नक्सल और अपराधियों की अब खैर नहीं Patna Crime News: आखिर कहां लापता हो गए पटना के बड़े दवा कारोबारी? परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 09:43:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 86 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4831 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 86 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4831 हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 2, गया से 3 , नवादा से 10, किशनगंज से एक, अररिया से 2, सारण से एक, बांका से 2, पूर्णिया से एक, मुंगेर से 15 , सहरसा से 3, कैमूर से 2, नवादा से 2, भागलपुर से 5, सीवान से 6, औरंगाबाद से 3, बेगूसराय से 8, गोपालगंज से 3, सुपौल से 11, सीतामढ़ी से 3, मुजफ्फरपुर से 2 और खगड़िया से एक मामला सामने आया है.
बिहार में अब तक 31 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 31 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
डीएम ने की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को पहली मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 31 हो गया है. मुजफ्फरपुर के डीएम न फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि 1 जून को 51 वर्षीय एक व्यक्ति दिल्ली से आया था. उसे कटरा मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. तबीयत खराब होने के बाद प्रखंड हेल्थ क्वारंटाइन में उसे रखा गया था. इस दौरान स्थानीय पीएचसी द्वारा उनका इलाज चल रहा था. ज्यादा तबियत ख़राब होने के बाद 4 जून को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को आगे बताया कि 5 जून को सुबह तक़रीबन 7 बजे इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 2 जून को मरीज और उसकी पत्नी का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 6 जून यानी कि शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है. निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जायेगा. सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में चार लाख की राशि उनके परिजन को उपलब्ध कराई जाएगी. उसकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी पत्नी को मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जा रही है.
बिहार में अब तक 4831 पॉजिटिव मामले
बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 86 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 4831 हो गई है. बिहार के पटना, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 2298 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 65 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया है.