बिहार में फिर मिले 24 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1519

बिहार में फिर मिले 24 नए कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 1519

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण राज्य में थमने नहीं रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 24 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1519 हो गई है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी तीसरे अपडेट के मुताबिक 7 जिलों से 24 नए केस सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना जिले के पंडारक इलाके से 24 साल का एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा कैमूर जिले से 5 और भागलपुर जिले से एक मामला सामने आया है.


स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि जमुई जिले के झाझा इलाके से 42 साल का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. इस नए अपडेट में सबसे ज्यादा 13 मामले कटिहार जिले से सामने आये हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले के जगदीशपुर से 18 साल का एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है.सुपौल जिले में भी निर्मली इलाके से 13 साल का एक लड़का कोरोना पॉजिटिव मिला है.