बिहार में मिले कोरोना के 1727 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 145861

बिहार में मिले कोरोना के 1727 नए मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 145861

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1727  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145861 हो गई है. बिहार में फिलहाल 18,708 कोरोना के एक्टिव मरीज है.


शनिवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1727 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 145861 हो गया है. बीते दिन शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 741 हो गया है.


बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1435 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 26 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,26,411 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 741 हो गई है.


शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1727 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 145861 हो गया है. बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,50,195 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 3721205 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 1,26,411 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 87.70 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 18,708 एक्टिव केस मौजूद हैं.