बिहार में फिर तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, 1710 नए मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 155445

1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Sep 2020 01:48:27 PM IST

बिहार में फिर तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, 1710 नए मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 155445

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रम की रफ़्तार अब धीमी हो गई है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1710 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155445 हो गई है. बिहार में फिलहाल 17,168 कोरोना के एक्टिव मरीज है.


शुक्रवार  को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 1710 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17388 हो गया है. बीते दिन गुरूवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 10 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 785 हो गया है.


बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1480 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 37 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,37,271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.