PATNA : बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलना कम हो गया है, लेकिन संक्रमण के कारण मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को राज्य स्तर पर जारी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण से एक मौत की बात कही गई है। हालांकि, पटना के ही अलग-अलग अस्पतालों में गुरुवार को तीन मरीजों की मौत हुई है।
पटना के कोविड डेडीकेटेड अस्पताल एम्स में राजधानी के मीठापुर निवासी समेत दो और पीएमसीएच में एक कोरोना संक्रमित की गुरुवार को मौत हो गई। वहीं 5182 आशंकितों की जांच में 58 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पटना में जनवरी से अबतक 50 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 247 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार सात जिले खगडिय़ा, किशनगंज, बांका, कैमूर, लखीसराय, नवादा और शेखपुरा में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। वहीं पटना में सबसे अधिक 58 केस मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से गुरुवार के बीच कोविड के कुल 1,50,072 सैंपल की जांच की गई। जिसमें पटना में 58, पूर्णिया में 25, जबकि बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल व पश्चिम चंपारण जिले में 12-12 नए संक्रमित मिले हैं। अन्य राज्य के तीन लोगों की रिपोर्ट भी जांच में पाजिटिव पाई गई है।
- विगत 24 घंटे में कुल 1,50,072 Test tube सैम्पल की जांच हुई है।
- अबतक कुल 8,14,443 मरीज ठीक हुए हैं।
- वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1659 है।
- बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।