PATNA: पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के 824 नए मामले सामने आए हैं। बात राजधानी की करें तो पटना में 108 नए मामले मिले हैं। बात यदि बेगूसराय की करें तो पटना से ज्यादा नए केसेस वहां मिले हैं। बेगूसराय में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 111 हो गयी है। वही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 4723 हो गयी है।
पिछले चौबीस घंटे में बिहार में कुल 150101 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 824 नए मामले मिले वही पटना में कुल 4727 लोगों की कोरोना टेस्ट हुई जिसमें 108 नए केसेज मिले हैं। सोमवार को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 5081 थी जो आज घटकर 4723 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पटना के बाद सबसे ज्यादा नए मरीज बेगूसराय में मिले हैं। बेगूसराय में यह आंकड़ा 111 हो गयी है। बेगूसराय के बाद पटना और उसके बाद पूर्णिया में 60 नए मामले सामने आए हैं।