PATNA: पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के 655 नए मामले सामने आए हैं। बात राजधानी की करें तो पटना में 64 नए केसेज मिले हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3390 हो गयी है। पूर्णिया में सबसे ज्यादा 142 नए केसेज मिले हैं।
बता दें कि बिहार में कुल 145889 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 655 नए केसेज मिले हैं वही पटना की यदि की जाए तो कुल 6841लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया जिसमें 64 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3752 थी जो आज 3390 हो गयी है।
01 फरवरी को बिहार में कुल 150210 लोगों ने कोरोना की जांच करायी थी वही 2 फरवरी को 145889 लोगों ने यह टेस्ट कराया। बात पटना की करें तो 1 फरवरी को 5823 लोगों की कोरोना जांच में 228 मामले मिले थे। जबकि 2 फरवरी को 6841 लोगों की जांच में 64 नए केसेज मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पश्चिम चंपारण में 34, वैशाली में 26, सीवान 13, सारण 21, समस्तीपुर 24, सहरसा 23, मुजफ्फरपुर 24, मुंगेर 12, मधुबनी 18, मधेपुरा 36, कटिहार 19, जमुई 10, गोपालगंज 27,पूर्वी चंपारण 12, दरभंगा 10, बक्सर 10, भोजपुर 13, भागलपुर 20, बेगूसराय 11,अररिया में 12 कोरोना के नए मामले मिले हैं।