Bihar Corona Update : बिहार में आज मिले 4551 नए कोरोना मरीज, पटना में मिले 1218 केस, ओमि‍क्रॉन के 40 नए मामले भी मिले

Bihar Corona Update : बिहार में आज मिले 4551 नए कोरोना मरीज, पटना में मिले 1218 केस, ओमि‍क्रॉन के 40 नए मामले भी मिले

PATNA: पिछले चौबीस घंटे में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ा है। पिछले दिनों की तुलना कल सोमवार को संक्रमण की रफ्तार कुछ कम थी लेकिन आज एक बार फिर से संक्रमण बढ़ा है। 


बिहार में आज कुल 4551 कोरोना के नए मामले मिले हैं। वही पटना में 1218 केसेज सामने आए हैं। वही बिहार में ओमिकॉन के 40 और मरीज मिले हैं। इस बात की पुष्टि IGIMS में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में हुई है। इससे पहले 27 लोग ओमि‍क्रॉन से पीड़ित मिले थे जो ठीक हो चुके हैं। बिहार की पॉजिटिविटी रेट 2.96% हो गई है। वही बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज 33883 हो गयी है। 


बात यदि सोमवार की करे तो बिहार में कुल 3526 कोरोना के नए मामले मिले थे लेकिन आज यह आंकड़ा 4551 हो गया है। आज बिहार में कुल 1025 केसेज बढ़े हैं वही बात पटना की करे तो पटना में सोमवार को 1035 केसेज थे जो आज बढ़कर 1218 हो गया है। ऐसे में पटना में आज कल की तुलना 183 केसेज बढ़े हैं। कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हेल्थ बुलेटिन जारी की जा रही है। मंगलवार को भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया।