1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Jan 2022 07:19:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पिछले चौबीस घंटे में बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। आज बिहार में 3475 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वही पटना में 745 नए केसेज मिले हैं।
पिछले दिनों की तुलना आज यानी गुरुवार को भी कोरोना केसेज कम मिले है। कल बुधवार को जहां बिहार में कुल 4063 मामले सामने आए थे वही आज 3475 मामले मिले हैं। कल की तुलना आज बिहार में 588 केसेज कम आए हैं।
वही पटना में बुधवार को 999 मामले थे जो आज घटकर 745 हो गये हैं। कल की तुलना 254 केसेज आज पटना में कम मिले है। वही बिहार में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज भी घटकर आज 26673 हो गयी है। जबकि बुधवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 30481 थी। बिहार में एक्टिव मामलों में भी कमी आई है। कोरोना टेस्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
