PATNA: बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 1238 नए मामले सामने आए हैं। वही पटना में 158 नए केसेज सामने आए हैं। वही एक्टिव मामलों की संख्या 6557 हो गयी है। 24 घंटे में बिहार में 150058 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 1238 नए मामले सामने आए है।
वही 2389 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए है। वही 24 घंटे के अंदर बिहार में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। मासूमों पर कोरोना संक्रमण का असर देखा जा रहा है। पटना के एम्स में 24 घंटे के भीतर 5 साल तक के 6 बच्चे एडमिट हुए हैं।
24 घंटे में राज्य में 6 की मौत हुई है जिसमें पटना के दो लोग शामिल हैं। पटना AIIMS में एडमिट 50 वर्षीय लालसा देवी और 82 वर्षीय नैमुल हक की मौत कोरोना से हुई है। वही पीएमसीएच में भी एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है। आज भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसके अनुसार अररिया में चौबीस घंटे में 18 नए मरीज मिले हैं। वही औरंगाबाद में 12, बांका में 15, अरवल में 5, बेगूसराय में 116, भागलपुर में 44, भोजपुर में 23, बक्सर में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं।