बिहार में कोरोना के 56 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 3565 पहुंचा

बिहार में कोरोना के 56 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 3565 पहुंचा

PATNA :  इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। बिहार में एक बार फिर कोरोना के 56 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही सूबे में आंकड़ा 3565   पहुंच गया है। इसके साथ ही बिहार में आज अबतक 206 नये केस सामने आ गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अपडेट में बिहार में 56 नए केस 16 जिलों से सामने आए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर जिले से चार, मधेपुरा से एक अररिया से एक,नवादा से एक,दरभंगा से एक,अरवल से एक बक्सर से एक भागलपुर से 2 नए मरीज की पुष्टि हुई है। जहानाबाद से सात नये केस सामने आये हैं। कैमूर जिले से तीन ,सारण जिले से 12, शेखपुरा से एक, पश्चिम चंपारण से 3 से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 




स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को जारी पहले अपडेट मुताबिक रोहतास के सासाराम में 3 मरीज मिले थे। कैमूर में 3 मरीज संक्रमित हुए हैं। भागलपुर 2 मरीज मिले है। वैशाली जिले के हाजीपुर में एक मरीज मिला। सारण में 1, भोजपुर में 14 मरीज मिले । शेखपुरा में 16, गया में 5 मरीज मिले थे।  


वहीं राजधानी पटना में तीन नए मरीज मिले। एक मरीज धनरूआ का है। सीवान एक बार फिर 6 कोरोना संक्रमित मिले। बेगूसराय में 19 संक्रमित मरीज मिले। जहानाबाद में 6, नालंदा में 2, अररिया में 8,मधेपुरा में 7, सहरसा में 1,शिवहर में 2, दरभंगा में 17 कोरोना के मरीज मिले थे।