बिहार में मिले 61 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2166

बिहार में मिले 61 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2166

PATNA : बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 61 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 61 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2166 हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जांच अपडेट के मुताबिक अब तक कुल 58,481 टेस्ट हुए हैं. जिसमें 2166 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल राज्य में अभी भी सैकड़ों सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.


बिहार सरकार की ओर से जारी किये गए ताजा आंकड़े के मुताबिक गया जिले से 7, बेगूसराय से 3, भागलपुर से 5, मुंगेर से 3, खगड़िया से 9, मुजफ्फरपुर से 3, वेस्ट चंपारण से  5, ईस्ट चंपारण से 6, सीतामढ़ी से 5, बक्सर से 13, अरवल और कैमूर से एक-एक मामले सामने आये हैं.