PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 997 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक भोजपुर से एक, रोहतास से 2, वैशाली से 2 , सुपौल से 2 और किशनगंज से एक मरीज सामने आये हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आरा के संदेश इलाके से एक नया मरीज मिला है. जिसकी उम्र 17 वर्ष बतायी जा रही है. इसके अलावा रोहतास के सासाराम और सरैया से एक-एक मरीज मिले हैं. वैशाली जिले के महुआ और रसूलपुर इलाके से एक-एक मरीज मिले हैं. सुपौल जिले में रामदूत पट्टी और बसंतपुर के रहने वाले एक-एक मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. किशनगंज जिले में ठकपुरगंज के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
बिहार में 997 मरीज
बिहार में अब तक कुल 997 मरीज सामने आ चुके हैं. बिहार में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 400 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पटना के 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.
भोजपुर में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है. जहां एक और कोरोना मरीज के मिलने की पुष्टि प्रशासन की ओर से की है. फर्स्ट बिहार के साथ बातचीत में आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने इस नए मरीज के मिलने की पुष्टि की है. भोजपुर में इस नए मरीज के मिलने के साथ ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई है. हालांकि जिलेवासियों के लिए राहत की खबर ये है कि इनमें से 18 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा भोजपुर में 62.06 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
आरा एसडीओ ने की पुष्टि
आरा सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने फर्स्ट बिहार को बताया कि भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड से एक नया मरीज मिला है. उन्होंने बताया कि यह मरीज कोरी पंचायत का रहने वाला है. भोजपुर के डीपीओ अफसर ने फर्स्ट बिहार को बताया कि यह मरीज प्रवासी मजदूर है. जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था. इसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां इसकी इलाज चल रही है.