बिहार में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर 64732 पहुंचा

बिहार में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले, आंकड़ा बढ़कर 64732 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं। साफ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में 3 मरीजों की पुष्टि की गई है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 64732 हो गया है।


स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पटना में 478 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावे कटिहार में 196, सारण में 164, वैशाली में 104, पूर्वी चंपारण में 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मधुबनी में करोड़ों के 90, मुजफ्फरपुर में 90, समस्तीपुर में 72, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, मुंगेर में 64, नालंदा में 76, रोहतास में 66, पूर्णिया में 65, सुपौल में 63, पश्चिम चंपारण में 52, सिवान में 48, सीतामढ़ी में 40, शेखपुरा में 38, सहरसा में 35, मधेपुरा में 35, किशनगंज में 35, खगड़िया में 23, जहानाबाद में 85, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, दरभंगा में 49, बक्सर में 41, बेगूसराय में 84, औरंगाबाद में 42, अररिया में 33, अरवल में 28 मरीज मिले हैं।