बिहार में फिर मिले 28 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1145

बिहार में फिर मिले 28 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 1145

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 28 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई है.


बिहार में कोरोना संक्रमण के जो 28 नए मामले सामने आए हैं. वह आठ जिलों से हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी साझा की है. उसके मुताबिक भागलपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और कटिहार से यह नए केस सामने आए हैं. 


कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा गोपालगंज से हैं. गोपालगंज में 8 नए केस की पुष्टि हुई है, जबकि बेगूसराय में 7 मामलों की पुष्टि हुई है. भागलपुर में 4 नए केस आए हैं. औरंगाबाद में दो, खगड़िया में दो, कटिहार में दो, मुंगेर में दो और नालंदा में एक मामला सामने आया है.