GAYA : देश समेत बिहार में भी एक बार फिर कोरोना वायरस अपना प्रकोप बढ़ा रही है। ऐसे में इस बढ़ते संक्रमण दर को देखते हुए गया में एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहां मंदिर में मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद इस आदेश को लेकर तरह -तरह शुरू हो गई है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाजा यह काफी बेहतर कदम बताया जा रहा है।
दरअसल, बिहार के गया विष्णुपद मंदिर में बिना मास्क प्रवेश निषेध है। इसको लेकर मंदिर के बाहरी और अंदर के परिसर में कई स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर चिपकाए गए हैं। जिसमें लिखा गया है कि बिना मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश न करें। यह आदेश गया में हालिया दिनों में कोरोना के आए मामले और देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है।
माना जा रहा है कि गया में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मंदिर के अंदर और बाहरी परिसर में दीवारों पर मास्क को लेकर पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर में कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनकर ही मंदिर में इंट्री करने की बात कही गई है। विष्णुपद मंदिर के अंदर और बाहरी परिसर में पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें मास्क लगाने की बात कही गई है। मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश करने को कहा गया है। पोस्टर में कहा गया है कि तीर्थयात्री श्रद्धालु गयापाल पंडा मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करें। बिना मास्क के प्रवेश न करें। नो मास्क नो एंट्री लिखा गया है।
आपको बताते चलें कि, गया जिले में अभी कोरोना के 9 केस एक्टिव है। हालिया सप्ताह में यह कोरोना के मामले आए। कोरोना के मामले को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। वहीं, अब जब विष्णुपद मंदिर में पिंडदान के लिए देश के कोने-कोने से तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, तो ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने की बात कही है। फिलहाल में गया में 3 दिन कोरोना के लगातार मरीज मिले। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिसे देखते हुए गया विष्णुपद में एहतियात बरती जा रही है।