बिहार कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ एक्शन: एक को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाला, दूसरे से मांगा जवाब

बिहार कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ एक्शन: एक को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाला, दूसरे से मांगा जवाब

PATNA: बिहार कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर एक को जहां पार्टी के 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है तो दूसरे को नोटिस जारी कर प्रदेश नेतृत्व ने जवाब मांगा है।


दरअसल, पार्टी में रहकर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने कमलदेव नारायण शुक्ला को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अनुशासन समिति को यह शिकायत मिली थी कि कमलदेव नारायण शुक्ला पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।


वहीं कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी लाइन से हटकर मीडिया में बयान देनेवाले कांग्रेस नेता अरुण पाठक के खिलाफ एक्शन लिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। सतोषजनक जवाब नहीं देने पर पार्टी 6 वर्षो के लिए उनकी प्राथमिक सदस्यता को निलंबित कर देगी। कमेटी के इस एक्शन से पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है।