बिहार : कंटेनर और कार की टक्कर में पिता-पुत्री की मौके पर मौत, परिजनों में मातम का माहौल

बिहार : कंटेनर और कार की टक्कर में पिता-पुत्री की मौके पर मौत, परिजनों में मातम का माहौल

AURANGABAD : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला औरंगाबाद से निकल कर समाने आया है। जहां सड़क हादसे में पिता - पुत्री की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गयी। यह घटना बारुण थाना क्षेत्र की है। जहां शुक्रवार की अहले सुबह यह दुर्घटना घटी है। जहां एक कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर हो गयी और इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।  हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी।  वहीं गाड़ी में सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं।  पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर मौत का तांडव दिखा। एक कंटेनर और कार में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में वैगनआर कार के परखच्चे उड़ गए।  कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक पिता-पुत्री थे.मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह ही थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के समीप सड़क दुर्घटना हुई है। 


उधर,  इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि उक्त स्थल पर कंटेनर और एक चार पहिया वाहन में टक्कर हुई।  कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में अन्य सवार तीन लोग सुरक्षित हैं। मृतकों की पहचान गया जिले के खिजरसराय के निवासी अनूप प्रसाद(55 वर्ष) व उनकी पुत्री अर्पणा कुमारी(25 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।