बिहार: वोटिंग के बीच चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

बिहार: वोटिंग के बीच चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

ARA: आरा संसदीय सीट पर अंतिम चरण के चुनाव के दौरान बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के अनुसार बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा निवासी स्व. रामाधार राम का 56 वर्षीय पुत्र किशुन दयाल राम अपने बगल के राहुल कुमार के साथ वोट डालने जा रहे थे, इसी दौरान बीच रास्ते में बैठे एक दल विशेष के लोगों ने उनसे पूछा कि किसे वोट देने जा रहे हो और जब उन्होंने नहीं बताया कि वोट किसे देंगे तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।


इस दौरान जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ गाली गलौज भी की गई और जब दोनों ने इसका विरोध किया तो एक दल के समर्थकों ने दोनों को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।