चुनाव प्रचार के दौरान अचानक टूटा मंच, स्टेज से नीचे गिरे कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी

चुनाव प्रचार के दौरान अचानक टूटा मंच, स्टेज से नीचे गिरे कांग्रेस नेता और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम पार्टियों के बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस चुनाव प्रचार के दौरान कई ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया का है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान अचानक मंच टूट गया और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी स्टेज से नीचे गिर गए. देखिये वीडियो...



ये घटना पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया की है. जहां बगही देवराज  के हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को संबोधित करने कई बड़े नेता और ख़ास शख्सियत पहुंचे लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही एक ऐसी घटना हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.



दरअसल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे देश के मशहूर कवी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी मंच से नीचे गिर गए क्योंकि मंच पर इतनी भीड़ थी कि मंच ही टूट गया. शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह, कैप्टेन अजय यादव, नरकटियागंज विधानसभा के उम्मीदवार विनय शर्मा, वाल्मीकिनगर के कैंडिडेट प्रवेश मिश्रा, कांग्रेस नेता अली हसन और राजद नेता साजीद हुसैन स्टेज पर मौजूद थे. मंच पर काफी भीड़ होने के कारण मंच ही टूट पड़ा और उसपर सवार सभी नेता भी जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े.


ऐसी ही एक और घटना गुरूवार को दरभंगा जिले के जाले से भी सामने आई, जहां  कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी का मंच उस समय टूटा, जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी जब स्टेज पर खड़े होकर नीतीश सरकार गिराने की बात कर रहे थे तभी वह कार्यकर्ताओं सहित मंच नीचे आ गिरे. संयोग ही है कि गिरने गिराने की बात करते हुए कुछ सेकंड ही बीते थे कि मंच जवाब दे गया.


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उस्मानी स्टेज से लोकतंत्र और सरकार गिराने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘जनता को सरकार चुनने का मौका मिलता है. लोकतंत्र में लोग जानते हैं कि किसको कब उठाना है और कब गिरा देना है.’ यह कहते ही अन्य लोगों के साथ नेता जी मंच सहित जमीन पर गिर गए. यह वायरल वीडियो जाले विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के दौरान का बताया जा रहा है.