मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Oct 2020 09:45:24 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR : बिहार चुनाव में खून खराबे का दौर शुरू हो गया है. शिवहर में आज सरेशाम जनता दल सेक्यूलर के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया. श्रीनारायण सिंह आरजेडी के नेता थे लेकिन चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर दूसरी पार्टी का दामन थाम मैदान में उतर गये थे. उन पर कई संगीन आपराधिक मामले भी दर्ज थे. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी जिसमें श्रीनारायण सिंह के साथ उनके एक और समर्थक की मौत हो गयी है. दो और व्यक्ति बुरी तरह घायल बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिल रही जानकारी के मुताबिक शिवहर से जदसे प्रत्याशी श्री नारायण सिंह जनसंपर्क अभियान में निकले हुए. शनिवार की देऱ शाम पूरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार गांव में वे लोगों से मिल रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने श्रीनारायण सिंह को पूरी तरह गोलियों से छलनी कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने श्रीनारायण सिंह के साथ साथ उनके तीन समर्थकों को भी गोलियां मारी गयी. गोली से घायल एक समर्थक की इलाज के लिए ले जाते वक्त मौत हो गयी.
इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दो अन्य की स्थिति बेहद नाजुक बतायी जा रही है. शिवहर पुलिस ने अभी एक मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने की भी बात कही है. हालांकि खबर ये मिल रही है कि स्थानीय लोगों ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ दबोचा और उनकी जमकर पिटाई करने बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. पुरनहिया पुलिस ने दोनों बदमाश को इलाज के लिए शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में आक्रोश है. वारदात को चुनावी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है.
आरजेडी से जेडीएस में शामिल हुए थे श्रीनारायण सिंह
शिवहर ही नहीं बल्कि सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर के कई इलाकों के आतंक माने जाने वाला श्रीनारायण सिंह पहले आरजेडी के नेता हुआ करते थे.वे आरजेडी के जिला उपाध्यक्ष थे. चुनाव में टिकट नहीं मिला तो जेडीएस में शामिल होकर उसके टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.
पुलिस के मुताबिक श्रीनारायण सिंह पर हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराध के एक दर्जन मामले चल रहे थे. लेकिन फिलहाल कोर्ट से बेल मिला हुआ था लिहाजा श्रीनारायण जेल से बाहर था.
इस हत्याकांड के बाद शिवहर और आसपास के इलाके में फिर से खून खराबे का दौर शुरू होने की आशंका बढ़ गयी है. शिवहर में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो सकता है.