बिहार चुनाव में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, साथी पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

बिहार चुनाव में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की मौत, साथी पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

VAISHALI :  बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. कल शनिवार को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान होने वाला है. आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले एक अप्रिय घटना वैशाली जिले से सामने आई है. जहां चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक जवान की मौत हो गई है.


वैशाली में चुनावी ड्यूटी पर तैनात जवान उदय प्रताप सिंह (50) के निधन के बाद जिला पुलिस महकमे में दुःख का माहौल है. जवान उदय प्रताप सिंह मूल रूप से छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार के रहने वाले थे. बिहार चुनाव में इनकी ड्यूटी वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में लगी हुई थी.



मतदान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को सिपाही उदय प्रताप सिंह हाजीपुर पुलिस लाइन से पातेपुर विधानसभा के लिए जा रहे थे. तभी इस दौरान अचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई. साथी पुलिसवालों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया. 



इस घटना के बाद जिला पुलिस महकमे के साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.