BEGUSARAI: छठ के मौके पर घर आए एक सेना के एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। असम राइफल्स के जवान का शव बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गोधना गांव में सड़क किनारे से बरामद होने से सनसनी फैल गई है। अज्ञात बदमाशों पहले जवान के हाथ पैर तोड़ दिए और बाद में गला दबाकर हत्या कर दिया।
मृतक जवान की पहचान, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के साहिट वृंदावन गांव निवासी 32 वर्षीय करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करुणेश छठ के मौके पर अपने गांव आया था। शुक्रवार की शाम वह अपनी कार पर सवार होकर घर से निकला था और देर रात पुलिस ने उनकी हत्या की खबर मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पूरे मामले पर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना का क्या कारण। इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।