NALANDA: बिहार में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी बात-बात पर लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी।
दरअसल, दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी गांव स्थित जेपी कॉलेज के पास के पास बदमाशों ने छात्र को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में घायल छात्र को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के पैर में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय बबलू यादव मंगलवार को कॉलेज में पढ़ाई खत्म करने के बाद घर के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ लड़कों ने उसके क्लास में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच लड़कों ने गोली चला दी और गोली बबलू के पैर में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।