1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Aug 2024 12:47:58 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई है। वर्चस्व को लेकर सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, विशंभरपुर के सिपाया स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने कहा है कि जांच की जा रही है और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।