बिहार: 8वीं के छात्र को अगवा कर मौत के घाट उतारा, तालाब से शव मिलने से सनसनी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jan 2024 06:40:37 PM IST

बिहार: 8वीं के छात्र को अगवा कर मौत के घाट उतारा, तालाब से शव मिलने से सनसनी

- फ़ोटो

BANKA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी हर दिनों लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा मामला बांका से सामने आया है, जहां बदमाशों ने 8वीं के छात्र को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। चार दिन से अगवा छात्र का शव तालाब से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव की है।


मृतक छात्र की पहचान सिकानपुर गांव निवासी रामदेव यादव के 14 वर्षीय बेटे दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। दिलखुश 8वी का छात्र था। बुधवार को उसका शव गांव के ही तालाब से मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर बीते एक जनवरी को एक जनवरी को गांव के ही अप्पो यादव, निवास यादव, निर्मल यादव, प्रभास यादव रामदेव यादवके घर में घुस गए और परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।


इस घटना के अगले ही दिन यानी दो जनवरी को रामदेव यादव का बेटी दिलखुश घर से अचानक लापता हो गया। इसके बाद परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर दिलखुश को तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। इसी बीच बुधवार को दिलखुश का शव गांव के ही पोखर से बरामद हुआ। दिलखुश का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उधर, इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।