बिहार: 13 वर्षीय छात्र की हत्या से सनसनी, घर से बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली

बिहार: 13 वर्षीय छात्र की हत्या से सनसनी, घर से बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली

ARA: बिहार में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर के आरा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने घर से बुलाकर एक 13 साल के छात्र की स्कूल के पीछे गोली मारकर हत्या कर की। घटना इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास की है।


मृतक छात्र की पहचान इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी विद्यानंद पांडेय के 13 वर्षीय बेटे पुष्पम राज कुमार उर्फ भोलू है। भोलू आठवीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि भोलू घर में मौजूद था, तभी किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया और भोलू घर से निकल गया था।


काफी देर तक जब भोलू वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और स्कूल के पीछे उसका खून से सना शव बरामद किया गया। छात्र की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह एवं इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।