BEGUSARAI: बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां उत्पाद पुलिस की बोलेरो गाड़ी और सीएनजी ऑटो के बीच भीषण टक्कर कर हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि वैन पर सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर ढाला के पास की है।
बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना की पुलिस छापेमारी करने जा रही थी, तभी सामने से आ रही ऑटो से भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो पर सवार पनसल्ला गांव निवासी चालक मनीष कुमार और कर्मी चुनचुन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है। उत्पाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल दो युवकों की जांच की तो शराब की पुष्टि की हुई है।
हादसे में घायल एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस टीम छापेमारी करने बलिया जा रही थी, इसी दौरान हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर नशे की हालत में पाए जाएंगे तो जो सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।