बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार समेत लाखों रूपए बरामद

बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार समेत लाखों रूपए बरामद

JAHANABAD : जहानाबाद जिले के काको थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर काको थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि बृजलाला यादव के घर मे काफी मात्रा में अवैध हथियार और गोली रखा हुआ है. इसी सूचना पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को 3 देशी कट्टा, 1 थरनेट, 1 देशी रायफल, 30 जिंदा कारतूस 2 लाख 24000 हजार रुपए कैश समेत अन्य कई तरह के समान बृजलाला यादव के घर से पुलिस को मिली है. हालाँकि इस छापेमारी की सूचना मिलते ही घर के सभी लोग फरार हो गए थे.

   

पुलिस ने सभी सामानों को जब्त करते हुए बृजलाला यादव पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई धारों में केश दर्ज कर लिए है. घर के मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि सभी हथियारों को जब्त कर यह पता लगाया जा रहा था कि ये अवैध हथियार कहाँ से लाए गए थे. इन हथियारों को घर मे रखकर आखिर किस तरह की घटना को अंजाम देने की साजिश की जा रही थी. घर के लोगो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम गठित कर जगह जगह छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मुख्य अभियुक्त बृजलाला यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.