SASARAM: बड़ी खबर रोहतास के सासाराम से आ रही है, जहां छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में खनन इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
दरअसल, शुक्रवार की रात छापेमारी करने गई खनन विभाग की टीम पर बदमाशों ने चियावनपुर गांव के पास एनएच 2 पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में टीम में शामिल खनन इंस्पेक्टर संजीव रंजन समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।इंस्पेक्टर समेत सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि बिहार में अवैध खनन से जुड़े माफिया बेखौफ हो गए हैं और खनन विभाग की टीम को अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों पटना के बिहटा में महिला खनन अधिकारी पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया था और महिला अधिकारी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था।