बिहार: चार छात्र नदी में डूबे, दो की दर्दनाक मौत, स्कूल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: चार छात्र नदी में डूबे, दो की दर्दनाक मौत, स्कूल से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

KATIHAR: कटिहार में स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रहे चार छात्र महानंदा नदी में डूब गए। छात्रों को डूबता देख आसपास के लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और दो को बचा लिया हालांकि दो की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने नदी में डूबे दोनों छात्रों का शव बरामद कर लिया है। घटना के बाद मृतक छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया है।


मृतक छात्रों की पहचान 14 वर्षीय नीरज कुमार साह और 13 वर्षीय कनक प्रिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीरज और कनक प्रिया अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कदवा पंचायत के आनंदी मध्य विद्यालय से पढ़कर कदवा वार्ड संख्या चार बिन्दाबारी अपने घर लौट रहे थे। जल्दी घर पहुंचने के लिए चारों नदी के किनारे स्थिति पानी फरे खेत से घर की तरफ निकल गए, तभी चारों का पैर फिसल गया और वे नदी में जा गिरे।


चारों को नदीं में डूबता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अंचला कुमारी और एक अन्य को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन नीरज और कनक प्रिया की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची लेकिन इससे पहले ही स्थानीय गोताखोरों ने दोनों शवों को बरामद कर लिया। इस घटना के बाद मृतक छात्रों के परिजनों में कोहराम मच गया है।