बिहार: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने 2500 गोलियों के साथ दबोचा

बिहार: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने 2500 गोलियों के साथ दबोचा

KAIMUR: पटना एसटीएफ की गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2500 राउंड गोली, एक देसी मस्कट को बरामद किया है। सभी अपराधी उत्तर प्रदेश से अल्टो कार पर सवार होकर रोहतास की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने मोहनिया टोल प्लाजा के पास जाल बिछाकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।


कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पटना से एसटीएफ द्वारा मिली मिली सूचना के बाद कैमूर एसटीएफ और दुर्गावती थाने की पुलिस उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। तभी गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे मोहनिया टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक अल्टो कार को रोकवाया। कार के भीतर ड्राइवर समेत चार लोग बैठे हुए थे। वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में गोली देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।


जब कार की अच्छी तरह से तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर छुपाकर रखें एग अलग-अलग बंदूकों के 2500 राउंड गोली और मास्केट बरामद हुआ। अपराधियों की निशानदेही पर नटवार पुलिस ने छापेमारी कर वहां से भी काफी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर कैमूर और नटवार थाने में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।