बिहार: चाचा ने भतीजी को मौत के घाट उतारा, छोटी सी बात पर कुदाल से काट कर ले ली जान

बिहार: चाचा ने भतीजी को मौत के घाट उतारा, छोटी सी बात पर कुदाल से काट कर ले ली जान

MADHUBANI: मधुबनी में एक सिरफिरे शख्स ने अपनी भतीजी को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका का बेटा आरोप की घर चला गया था। इस बात से नाराज शख्स ने भाई की बेटी को कुदाल से काट डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। 


मृतका की पहचान खेलावन यादव की बेटी रिंकू देवी के रूप में हुई है। खेलावन यादव ने बताया कि शनिवार की देर शाम उनकी बेटी पिंकू देवी की बेटा उनके भाई मुख्ति नारायण यादव के दरवाजे पर चला गया था, जिससे मुक्ति नारायण नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा।


बच्चे की मां रिंकू देवी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी घर में रखा कुदाल लेकर बाहर निकला और रिंकू देवी पर वार कर दिया। कुदाल के वार से रिंकू की मौते पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।


परिजनों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।