NALANDA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिलें में आम लोगों की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस टीम और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गयी है। इस भिड़ंत की वजह से एक सड़क हादसें में घायल हुई छात्रा का इलाज के दौरान हुई मौत बताई जा रही है। भड़के ग्रामीणों के तरफ से पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला भी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी। हालात इतने बिगड़े की पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। यह पूरा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास का बताया जा रहा है। गुरुवार को हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग के लहड़ाडाक के पास सड़क हादसे में एक छात्रा घायल हो गई थी। जिसकी शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम शनिवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस जाम खुलवाने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीण भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया।
वहीं, इस घटना में मृत निशा कुमारी के भाई चंदन कुमार ने बताया कि 10 मई को उनकी बहन 11वीं की परीक्षा देने जा रही थी। तभी ऑटो पर सवार कुछ बदमाशों ने उसका दुपट्टा खींच लिया और वह सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
इधर, सड़क जाम और पुलिस को खदेड़े जाने की सूचना मिलने के बाद हिलसा एसडीओ और डीएसपी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया।